देवरा / स्टूडेंट पुलिस कैडेट स्कीम के तहत पड़रिया के हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने पड़रिया पुलिस चौकी का भ्रमण किया। चौकी प्रभारी कल्याण सिंह यादव ने छात्रों को चौकी का भ्रमण कराया। बंदी ग्रह सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कराने के साथ ही उन्होंने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। इस दौरान बच्चों ने चौकी प्रभारी से अनेक जिज्ञासा भरे सवाल किए, जिनका उन्होंने बखूबी जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। चौकी प्रभारी ने सभी बच्चों को डायरी, पेन वितरित किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे बढ़ने की सीख दी।
छात्रों ने चौकी का भ्रमण कर जानी पुलिस कार्यप्रणाली