ब्लाक स्तरीय युवा मंडल विकास सम्मेलन में दी जानकारी

टीकमगढ़ / जिले के पलेरा ब्लाक में युवा मंडल विकास सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक्सीलेंस में बैठक की गई। अध्यक्षता केंद्र के जिला युवा समन्वयक तन्मय आचार्य ने की। मुख्य अतिथि प्राचार्य संतोष कुमार खरे थे। वालेंटियर करमचंद्र रजक कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा मंडल विकास सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन सभी विकासखंडों में किया जा रहा है। जिसमें युवा मंडल विकास कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्सव भवन में 13 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर सुलेखा खरे, आनंद दुबे सहित कई लोग शामिल थे।