
, 3 विजेताओं को हेलमेट देगी पुलिस
भोपाल / यातायात पुलिस ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर अनूठी पहल की। 11 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले 150 लोगों को पकड़ा गया। इनसे "दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट क्यों नहीं पहना था?" विषय पर 100 शब्दों का निबंध लिखवाया। यातायात पुलिस के अनुसार, 2 दिन बाद टॉप 3 विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप हेलमेट दिया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन 17 जनवरी को होगा।
ट्रैफिक पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उनसे हेलमेट न पहनने की वजह पूछी तो अधिकांश का जवाब सॉरी था। कुछ ने कहा- सॉरी, सर हेलमेट घर छूट गया तो कुछ बोले कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएंगे। 2019 में अलग-अलग सड़क हादसों में भोपाल में 242 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक रूल्स बताए गएट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। सड़क हादसों से बचने और इन्हें कम करने के उपाय बताए। मंगलवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में तीन प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें 550 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद स्पर्धा में शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर करने के उपाय भी बताए।