भिण्ड जिले में पदस्थ श्री विजय कुमार शर्मा माह नवम्बर की चम्बल सम्भाग सहित जिला रैंकिंग में


भिण्ड जिले में पदस्थ श्री विजय कुमार शर्मा माह नवम्बर की चम्बल सम्भाग सहित जिला रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी घोषित







मेहगांव / मीडिया सेल अभियोजन द्वारा बताया गया कि  अभियोजन अधिकारियों के न्यायालय में किए गए कार्यो के मूल्यांकन एवं गुणवत्ता के आधार पर माह- नवम्बर 2019 में जिला भिण्ड में मेहगांव में पदस्थ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विजय कुमार शर्मा (उपमन्यु) ने चम्बल सम्भाग में पदस्थ सभी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों में सर्वाधिक 3283 अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रथम स्थान अर्जित किया एवं मध्यप्रदेश स्तर पर पन्द्रहवां स्थान प्राप्त किया । इसी परिप्रेक्ष्य में  3224 अंक प्राप्त कर कु.चेतना तिवारी एवं 2680 अंक प्राप्त कर कु.मनोरमा शाक्य ए. डी. पी. ओ.गण मुख्यालय ने जिला भिण्ड स्तर पर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
सहायक मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन विजय कुमार शर्मा ( उपमन्यु ) ए. डी. पी.ओ.ने बताया कि संचालनालय लोक अभियोजन मध्य प्रदेश  के नवाचार प्रयोग में प्रॉसिक्यूटर परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन एंड मॉनिटरिंग  सिस्टम में मध्य प्रदेश के समस्त अभियोजन अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रतिदिन दर्ज करना होता है । जिसके आधार पर प्रदेश स्तर एवं जिले स्तर पर प्रत्येक माह उत्कृष्ट अभियोजन अधिकारियों का चयन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट अभियोजन कार्य के आधार पर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री विजय कुमार शर्मा (उपमन्यु )ने माह नवम्बर 2019 में 3283 अंकों के साथ चम्बल सम्भाग  के सभी सहायक  जिला लोक अभियोजन अधिकारियों की रैंकिंग  लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया और मध्य प्रदेश स्तर पर पन्द्रहवां स्थान प्राप्त किया है । वर्तमान में श्री विजय कुमार शर्मा ए. डी. पी.ओ. न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मेहगांव के न्यायालयों में राज्य शासन की ओर से आपराधिक प्रकरणों में अभियोजन संचालन करते हैं। उक्त उपलब्धि में कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन माननीय महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा (आई. पी.एस.) संचालक , लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश तथा प्रभारी उप संचालक एवं जिला अभियोजन अधिकारी जिला भिण्ड श्री प्रवीण दीक्षित ,अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी श्री बनवारी लाल शर्मा  एवं ए. डी. पी.ओ.श्री आकिल अहमद खान प्रभारी मेहगांव की उल्लेखनीय भूमिका  हैं । चम्बल सम्भाग के साथी अभियोजन अधिकारियो ने बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की ।