भिण्ड जिले में पदस्थ श्री विजय कुमार शर्मा माह नवम्बर की चम्बल सम्भाग सहित जिला रैंकिंग में


भिण्ड जिले में पदस्थ श्री विजय कुमार शर्मा माह नवम्बर की चम्बल सम्भाग सहित जिला रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी घोषित







मेहगांव / मीडिया सेल अभियोजन द्वारा बताया गया कि  अभियोजन अधिकारियों के न्यायालय में किए गए कार्यो के मूल्यांकन एवं गुणवत्ता के आधार पर माह- नवम्बर 2019 में जिला भिण्ड में मेहगांव में पदस्थ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विजय कुमार शर्मा (उपमन्यु) ने चम्बल सम्भाग में पदस्थ सभी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों में सर्वाधिक 3283 अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रथम स्थान अर्जित किया एवं मध्यप्रदेश स्तर पर पन्द्रहवां स्थान प्राप्त किया । इसी परिप्रेक्ष्य में  3224 अंक प्राप्त कर कु.चेतना तिवारी एवं 2680 अंक प्राप्त कर कु.मनोरमा शाक्य ए. डी. पी. ओ.गण मुख्यालय ने जिला भिण्ड स्तर पर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
सहायक मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन विजय कुमार शर्मा ( उपमन्यु ) ए. डी. पी.ओ.ने बताया कि संचालनालय लोक अभियोजन मध्य प्रदेश  के नवाचार प्रयोग में प्रॉसिक्यूटर परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन एंड मॉनिटरिंग  सिस्टम में मध्य प्रदेश के समस्त अभियोजन अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रतिदिन दर्ज करना होता है । जिसके आधार पर प्रदेश स्तर एवं जिले स्तर पर प्रत्येक माह उत्कृष्ट अभियोजन अधिकारियों का चयन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट अभियोजन कार्य के आधार पर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री विजय कुमार शर्मा (उपमन्यु )ने माह नवम्बर 2019 में 3283 अंकों के साथ चम्बल सम्भाग  के सभी सहायक  जिला लोक अभियोजन अधिकारियों की रैंकिंग  लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया और मध्य प्रदेश स्तर पर पन्द्रहवां स्थान प्राप्त किया है । वर्तमान में श्री विजय कुमार शर्मा ए. डी. पी.ओ. न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मेहगांव के न्यायालयों में राज्य शासन की ओर से आपराधिक प्रकरणों में अभियोजन संचालन करते हैं। उक्त उपलब्धि में कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन माननीय महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा (आई. पी.एस.) संचालक , लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश तथा प्रभारी उप संचालक एवं जिला अभियोजन अधिकारी जिला भिण्ड श्री प्रवीण दीक्षित ,अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी श्री बनवारी लाल शर्मा  एवं ए. डी. पी.ओ.श्री आकिल अहमद खान प्रभारी मेहगांव की उल्लेखनीय भूमिका  हैं । चम्बल सम्भाग के साथी अभियोजन अधिकारियो ने बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की ।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन