, बचे प्रश्नों के अंक जोड़ बनेगी मेरिट लिस्ट
इंदौर / मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में भील जनजाति को आपराधिक प्रवृत्ति का बताने वाले सवाल पर मचे हंगामे के बाद मंगलवार को आयोग ने गद्यांश से जुड़े पांचों प्रश्नों को विलोपित कर दिया। अब बचे हुए प्रश्नों के आधार पर आयोग मेरिट लिस्ट तैयार करेगा।
पीएससी में दो प्रश्नपत्र हुए थे और दोनों 200-200 अंक के थे। पांच प्रश्न विलोपित होने से अब कम अंकों में से मूल्यांकन होगा। आयोग जल्द ही बचे हुए प्रश्नों की मॉडल आंसर-की भी जारी करेगा। गौरतलब है कि रविवार को एक गद्यांश का संदर्भ देकर पूछे सवाल में भील जनजाति पर आपत्तिजनक प्रश्न को लेकर जयस, भाजपा सहित कई दलों ने विरोध जताया था। मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ जांच का आदेश दे चुके हैं, जबकि आयोग ने पेपर सेटर और मॉडरेटर को नोटिस जारी किया है।