भीड़ ने पुलिस के सामने टोल प्लाजा में की तोड़-फोड़

, राजनांदगांव की गाड़ियों से टोल वसूली का विरोध


राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के ठाकुरटोला स्थित टोल प्लाजा गुरुवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। यहां राजनांदगांव की सीजी-08 पासिंग गाड़ियों से टोल वसूली किए जाने के विरोध में गुस्साई भीड़ ने तोड़-फोड़ की। टोल के 10 केबिन, कंप्यूटर, सीसी कैमरे तक तोड़ डाले। दफ्तर में भी पथराव किया गया। घटना स्थल से सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखे, इनके सामने भीड़ उपद्रव मचाया। जानकारी के मुताबिक इस आपाधापी में लालबाग थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर व सोमनी थाना प्रभारी सुषमा सिंह जख्मी हो गए। टीआई रहटगांवकर के नाक और सोमनी प्रभारी के पैर में चोट लगी है।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए टोल में कार्यरत कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी भाग खड़े हुए। एक कर्मचारी भीड़ का वीडियो बनाने लगा, जिसे लोगों ने पीटा। खुद को बचाकर वह कर्मी भी मौके से भाग निकला। प्रदर्शनकारियों ने पांच दिन पहले भी तीन घंटे चक्काजाम कर टोल प्रबंधक और जिला प्रशासन के समक्ष मांग रखी थी कि सीजी 08 पासिंग गाड़ियों के लिए फ्री लेन की सुविधा दी जाए। महापौर हेमा देशमुख भी इस मुद्दे को लेकर सामने आई। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शहरवासियों को एकत्रित होकर टोल प्लाजा पहुंचने का आह्वान किया था। खुद महापौर जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची थी। इस प्रदर्शन में भाजपा, कांग्रेस सहित शहर के सामाजिक संगठन शामिल हुए थे।