बदायूं और मुरादाबाद में सड़क हादसे में 7 की मौत, 6 घायल



मुरादाबाद / उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार रात रोडवेज बस और वैन की टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन घायल हुए। जबकि मुरादाबाद में छजलैट थाना इलाके में टैंकर ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो चालक समेत चार की मौत हो गई। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। 



ट्रेन में नहीं बैठ पाए तो गांव लौटने लगे पर हुए हादसे का शिकार



बिजनौर जिले के नहटौर निवासी गौरव, मिथुन, अनुज व गांव के तीन अन्य युवक नेपाल में बिजली फिटिंग का काम करते हैं। ये सभी बुधवार को अपने घर से काम पर जाने के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। लेकिन भीड़ होने के कारण इन लोगों को ट्रेन में जगह नहीं मिली। जिस कारण सभी टेंपो से वापस जाने के लिए निकले। लेकिन छजलैट थाना इलाके में तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो चालक समेत चार की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। दो की हालत नाजुक है। अभी चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 


बेटी का रिश्ता पक्का कर लौट रहा था परिवार, पिता व दो अन्य की मौत


मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे पर अलापुर के गांव संजरपुर के पास बुधवार देर रात रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में वैन सवार शिवशंकर, दीपक व राम मोहन की मौत हो गई। जबकि राहुल, दीपक, छोटेलाल घायल हुए हैं। शिवशंकर परिजनों के साथ बेटी जमुना का रिश्ता तय करने के लिए मूसाझाग के गांव नरेली गए थे। सभी रस्में पूरी होने के बाद रात में सभी वैन से चित्तौरा लौट रहे थे।