कृ़षि विशेषज्ञों ने दी समझाइश
छतरपुर / कृषि विभाग के उप संचालक ने जिले के किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि यदि खेतों में पानी भरा हो तो नाली बनाकर उसे बाहर निकालें। खेतों के चारों ओर धुआं करें, जिससे फसल को पाला से बचाया जा सकेगा। अब तक गेहूं की फसल में यूरिया का छिड़काव नहीं करने वाले किसान वर्षा से आई नमीं के कारण यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं।
बड़ामलहरा क्षेत्र में हुई ओला वृष्टि