बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है

, इसलिए खेलना जरूरी: खान


नरवर / साहस युवा मंडल व नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें पांच ग्रामीण खेल कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, 100 मीटर दौड़, स्लो सायकल रेस खेल खिलाए गए।






कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण और समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सगीर खान अध्यक्ष नगर परिषद, विशिष्ठ अतिथि रिपुदमन राजावत थाना प्रभारी, महेश परिहार बीसी जनअभियान परिषद, अध्यक्षता एसएन जयंत जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र ने की। इस अवसर पर सगीर खान ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं, इससे हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है, हमें खेल भावनाओं के साथ खेलना चाहिए। साहस युवक मंडल नरवर नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर युवाओं के विकास में सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

थाना प्रभारी ने कहा की किसी भी खिलाड़ी को कभी भी हारने जितने का गम नहीं करना चाहिए, में खिलाड़ियों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार हूं। जिला समन्वयक जयंत ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण युवाओं के समग्र विकास के लिए मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम संयोजक साहस युवक मंडल नरवर के अध्यक्ष राकेश लक्षकार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है और भविष्य को ताकतवर बनाने के लिए खेल बेहतर माध्ययम है। राजेंद्र विजयवर्गीय व शिक्षक राजेंद्र रावत ने भी युवाओं को संबोधित किया।

खेल प्रतियोगिता के समापन पर मौजूद विजेता खिलाड़ियों का समूह।

वालीबॉल में मायारामपुरा, कबड्‌डी में नरवर टीम विजेता

बॉलीवॉल में मायारामपुरा विजेता, उप विजेता नरवर टीम रही। कबड्डी में विजेता नरवर टीम तो उप विजेता सवोली टीम रही। खो-खो में विजेता नरवर और उप विजेता नरवर टीम रही। 100 मीटर दौड़ में संतोष कुशवाह प्रथम, द्वितीय हर्षित शर्मा, तृतीय रायसिंह जाटव रहे। इसी प्रकार स्लो सायकल रेस में पंकज कुमार प्रथम, अजवसिंह द्वितीय, रामलखन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से अतिथियों द्वारा शील्ड और टी-शर्ट पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।