बच्चों के लिए बनाए मिट्टी के हाथी-घोड़े और खिलौने






भोपाल / जनजातीय संग्रहालय में माटी के खिलौने पर एकाग्र 10 दिवसीय आकार शिल्प शिविर का आयोजन किया गया है। 19 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में मप्र सहित उत्तरप्रदेश, अाेडिसा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं। आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी और मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के इस शिविर में मंडला जिले के शिल्पकार भीखम प्रजापति ने मिट्टी से बच्चों के लिए हाथी, घोडे़ और कुछ जानवर पर केंद्रित खिलौने तैयार किए।