छतरपुर / वार्ड में भर्ती मोतीपुरवा निवासी महिला ने बताया कि उसका बच्चा 15 दिन का है। शिशु काे दस्त लग रहे हैं। इस कारण पिछले 5 दिनों से एसएनसीयू वार्ड में भर्ती है। अंदर महिलाअाें के वार्ड में गंदगी के कारण लेटना मुश्किल है। इस कारण कड़ाके की ठंड के बावजूद बाहर शिशु सहित जमीन पर इलाज करा रही हंै। जहां पर यह महिला अपने बच्चे को लिटाए है उसके अास-पास कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
बच्चे को जमीन पर लेटाया