असम में बना था गवर्नर को फर्जी कॉल करवाने वाले डॉ. शुक्ला का जब्त आधार कार्ड





 

भोपाल / मप्र के राज्यपाल को केंद्रीय गृह मंत्री के नाम से फर्जी कांफ्रेंस काॅल कराने वाले डॉ. चंद्रेश शुक्ला को एसटीएफ जांच के लिए असम लेकर जाएगी। एसटीएफ ने उनके पास से एक आधार कार्ड जब्त किया है, जो कि असम में बना हुआ है। तीन दिन का रिमांड खत्म होने पर एसटीएफ ने सोमवार को चंद्रेश और एयरफोर्स में विंग कमांडर कुलदीप वाघेला को मजिस्ट्रेट पुष्पक पाठक की अदालत में पेश किया। एसटीएफ के वकील सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि चंद्रेश से जब्त एक आधार कार्ड असम में बना है। इसकी सत्यता जांचने के साथ चंद्रेश से जब्त कुछ दस्तावेज के मिलान और सत्यापन के लिए तीन दिन का रिमांड दिया जाए। उन्होंने बताया कि चंद्रेश और वाघेला के वाॅइस सेंपल लेना है। चंद्रेश के वकील ने रिमांड का विरोध करते हुए तर्क दिया कि पिछली पेशी पर रिमांड पर लेते समय अदालत को बताया था कि सिर्फ कॉल डिटेल निकलवाना है, लेकिन अब राजनीतिक दबाव के चलते शुक्ला को फंसाया जा रहा है। अदालत ने 15 जनवरी तक का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि पूर्व राज्यपाल स्व. रामनरेश यादव के कार्यकाल में डॉ. शुक्ला ने कई लोगों को कुलपति बनाने की सिफारिश की थी।

एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे भोपाल

वाघेला की गिरफ्तारी के बाद एयरफोर्स के अधिकारी के साथ एक टीम भोपाल पहुंच गई है। अधिकारी ने वाघेला की गिरफ्तारी से संबंधित दस्तावेज मुख्यालय भेज दिए हैं। एक-दो दिन के अंदर उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। उसके बाद एयरफोर्स अलग से कार्यवाही करेगी। अधिकारियों को मुख्यालय से आदेश है कि कुलदीप की जमानत होने के बाद उसे मुख्यालय में उपस्थित रखा जाए।