अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों के लिए मप्र विकास दर्शन योजना का आयोजन






 

टीकमगढ़ / जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रत्येक जिले से एक महिला एवं एक पुरूष अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिनिधि को शासकीय व्यय पर भोपाल आमंत्रित किया गया है।

इस संबंध में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सूचित करते हुए लेख किया है कि वे अपने क्षेत्र में आदिवासी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य विभाग तथा कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के आधार पर चयन करते करें। आदिम जाति कल्याण विभाग को 15 जनवरी तक भिजवाएं, ताकि अग्रिम कार्रवाई मुख्यालय को अवगत कराया जा सके।