अब बारदाने की उपलब्धता के आधार पर होगी धान खरीदी

लिमिट का रोड़ा हुआ खत्म,





 

धान खरीदी केन्द्रों से लिमिट खरीदी का रोड़ा हट गया है। प्रशासन ने समितिवार खरीदी की समीक्षा करने के बाद लिमिट समाप्त कर बारदाना की उपलब्धता के आधार पर खरीदी करने के निर्देश दिए हैं। लिमिट का नियम हटने से किसानों को राहत मिली है तो वहीं समिति प्रबंधकों की परेशानी बढ़ गई है। केन्द्रों में किसानों की भीड़ लगने लगी है। प्रशासन ने तय कर दिया है कि शेष बचे किसानों को 15 फरवरी तक ही टोकन जारी किया जाए। इसके बाद एक भी किसानों का धान नहीं खरीदा जाएगा।

लिमिट खरीदी के बाद भी जिले के 117 खरीदी केन्द्रों में से 42 से 43 केन्द्र ऐसे हैं जहां पर बंपर लिमिट पार हो चुका है और इन केन्द्रों में धान रखने की जगह तक नहीं है। इस वजह से खरीदी की गति धीमी हो गई है। दरअसल रखरखाव में ही आधा समय बीत रहा है। परिवहन भी लचर है। संग्रहण केन्द्रों के लिए उठाव नहीं होने से केन्द्रों में धान जाम की स्थिति बनी हुई है।

आए दिन हो रहा था विवाद: 1 दिसंबर से अब तक 72 हजार 829 किसानों ने ही धान बेचा है। हजारों किसान अभी वेटिंग में चल रहे हैं। इन्हे टोकन तो जारी किया गया है पर जगह का अभाव होने और लिमिट खरीदी का नियम होने की वजह से दो से तीन बार धान लेकर बुलाना पड़ रहा है। हालांकि अब लिमिट का नियम खत्म होने से ऐसे किसानों को राहत मिलेगी।

लिमिट खरीदी की वजह से समिति प्रबंधकों पर भी दबाव बना हुआ था। आए दिन विवाद की स्थिति भी बन रही थी।

राजनांदगांव. सिंघोला में बंपर लिमिट से अधिक धान खरीदी हो गई है।

खरीदी केंद्रों में बारदाना पर्याप्त रखना होगा

अब बारदाना की उपलब्धता के आधार पर खरीदी की जानी है पर कुछ केन्द्र ऐसे हैं जहां पर बारदाना का संकट बना हुआ है। पर्याप्त बारदाना नहीं होने की वजह से टोकन के बाद भी किसानों को लौटाना पड़ रहा है। वनांचल के केन्द्रों में ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। समिति प्रबंधकों का कहना है कि बार-बार डिमांड भेजे जाने के बाद भी नए बारदानों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की जा रही है।

कलेक्टर ने की समीक्षा




Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
चाइनीज आइटम बेचने से भी तौबा कर रहे दुकानदार
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
बिना माक्स, शहर मे बिना नंबर की गाड़ी दौड़ रही है वाइको को पर बैठ निकल तीन लोग, यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती
Image