आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई

, दूसरे की जगह दौड़ लगाने आए थे



अयोध्या / जिले की पुलिस लाइंस में चल रही सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा में पुलिस ने दो ऐसे युवकों को पकड़ा है, जो दूसरे की जगह दौड़ लगाने आए हुए थे। एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर दौड़ने आए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।


पुलिस ने बताया कि आरोपित गोरखपुर के पंचपेड़िया गांव के प्रिंस कुमार यादव व पीपीपुर गांव के संदीप कुमार यादव हैं। गहन पूछताछ में पता चला  कि आरोपित संदीप संदीप कुमार यादव, अभय नंदन त्रिपाठी रोल नम्बर 2152030905 के स्थान पर दौड़ में शामिल हुआ था। वहीं आरोपित प्रिंस कुमार यादव के स्थान पर मुख्य परीक्षा में दूसरा व्यक्ति परीक्षा में सम्मिलित हुआ था।


पुलिस के मुताबिक, शारीरिक दक्षता परीक्षा दल के सदस्य इंस्पेक्टर रामआसरे यादव की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली में दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपित प्रिंस कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, अभय नंदन त्रिपाठी व टीसीएस कम्पनी के कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।