शिवपुरी / गणतंत्र दिवस पर विभाग प्रमुख अपने नाम सम्मान के लिए न भेजें। आपके अधीनस्थ जो योग्य कर्मचारी हैं,जिन्होने वाकई उपलब्धि भरा काम किया है। ऐसे ही कर्मचारी की सिफारिश भेंजें। विभागों द्वारा दिए गए नामों की भी समीक्षा होगी और इसके बाद ही तय किय जाएगा कि किस कर्मचारी का सम्मान होना है। यह बात कलेक्टर अनुग्रहा पी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह की समीक्षा करते हुए कही। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा। समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां लगाई जाएगी। प्रातः प्रभातफेरी निकलेगी। समारोह में देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें स्कूलों के छात्र-छात्रा प्रस्तुति देंगे।
आपके अधीनस्थ जो योग्य कर्मचारी हैं वही नाम दें