, इसे रेमेडियल क्लास में भेजो
खिरिया / सरकारी स्कूलों में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन आज अंचल के सरकारी स्कूलों में किया गया। इस दौरान जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर थे, उनके अभिभावकों से कहा कि इन्हें रेमेडियल क्लास में भेजें।
साथ ही छमाही परीक्षा परिणाम की भी पालकों को जानकारी दी गई। इस बीच शिक्षकों ने विद्यालय के सुधार के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। जनशिक्षा केंद्र उनाव के अंतर्गत आने वाली सभी शालाओं में शिक्षकों द्वारा पालकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर व छमाही परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। इस मौके पर दिसंबर माह में आयोजित छमाही परीक्षा की कॉपियां भी अभिभावकों को दिखाई गई, साथ ही बीते तीन महीनों में विद्यार्थियों की उपस्थिति से भी पालकों को अवगत कराया। कमजोर बच्चों के दक्षता संवंर्धन के लिए चलाई जा रही रेमेडियल कक्षाओं की जानकारी अभिभावकों को दी गई। ताकि वह बच्चों को उसमें भेज सकें। पीटीएम बैठक मिडिल स्कूल उनाव में शाला प्रभारी अवधेश कुमार लिटौरिया, गुजर्रा में राजन सिंह गुर्जर, सिमिरिया में प्रेमलता आर्य, कामद में ललित सूर्यन, तरगुवा में संध्या शर्मा, देवरा में केसी वर्मा, हरिजन बस्ती में महेश पंडा, नरगढ़ में केशव यादव, परासरी में अनीता रायकवार, भदेवरा में नवीन सूर्यन की मौजूदगी में हुई।
किस विषय में कमजोर है बच्चा, यह भी बताया
संकुल केंद्र ग्राम खिरिया आलम के अंतर्गत आने वाले स्कूल चांदनी, सोहन, रामनेर, खानपुरा एवं तालगांव के अलावा शासकीय माध्यमिक स्कूल चांदनी में पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें पालकों को बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिकाएं दिखाकर अभिभावकों को बताया कि छात्र किस विषय में कमजोर है। विषयवार अच्छी शिक्षा के लिए क्या प्रयास करने चाहिए। चांदनी स्कूल में शाला प्रभारी सुभाष चंद्र बोस ने अभिभावकों से सुधार के सुझाव लिए। इस दौरान स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा।
अभिभावक-शिक्षक बैठक में अभिभावकों को जानकारी देते शिक्षक।
साथ ही छमाही परीक्षा परिणाम की भी पालकों को जानकारी दी गई। इस बीच शिक्षकों ने विद्यालय के सुधार के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। जनशिक्षा केंद्र उनाव के अंतर्गत आने वाली सभी शालाओं में शिक्षकों द्वारा पालकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर व छमाही परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। इस मौके पर दिसंबर माह में आयोजित छमाही परीक्षा की कॉपियां भी अभिभावकों को दिखाई गई, साथ ही बीते तीन महीनों में विद्यार्थियों की उपस्थिति से भी पालकों को अवगत कराया। कमजोर बच्चों के दक्षता संवंर्धन के लिए चलाई जा रही रेमेडियल कक्षाओं की जानकारी अभिभावकों को दी गई। ताकि वह बच्चों को उसमें भेज सकें। पीटीएम बैठक मिडिल स्कूल उनाव में शाला प्रभारी अवधेश कुमार लिटौरिया, गुजर्रा में राजन सिंह गुर्जर, सिमिरिया में प्रेमलता आर्य, कामद में ललित सूर्यन, तरगुवा में संध्या शर्मा, देवरा में केसी वर्मा, हरिजन बस्ती में महेश पंडा, नरगढ़ में केशव यादव, परासरी में अनीता रायकवार, भदेवरा में नवीन सूर्यन की मौजूदगी में हुई।
किस विषय में कमजोर है बच्चा, यह भी बताया
संकुल केंद्र ग्राम खिरिया आलम के अंतर्गत आने वाले स्कूल चांदनी, सोहन, रामनेर, खानपुरा एवं तालगांव के अलावा शासकीय माध्यमिक स्कूल चांदनी में पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें पालकों को बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिकाएं दिखाकर अभिभावकों को बताया कि छात्र किस विषय में कमजोर है। विषयवार अच्छी शिक्षा के लिए क्या प्रयास करने चाहिए। चांदनी स्कूल में शाला प्रभारी सुभाष चंद्र बोस ने अभिभावकों से सुधार के सुझाव लिए। इस दौरान स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा।
अभिभावक-शिक्षक बैठक में अभिभावकों को जानकारी देते शिक्षक।