56 दुकान को संवारने के लिए अब 55 दिन का समय शेष

, एक तरफ की सड़क उखाडी, सौंदर्यीकरण का काम प्रारंभ



इंदौर / 56 दुकान को न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वेयर की तर्ज पर विकसित करने के प्रोजेक्ट पर काम बुधवार से शुरू हो गया है। नगर निगम की टीम ने बुधवार रात यहां लगी इंटरलॉकिंग टाइल्स को हटा दिया। गुरुवार सुबह जब कारोबारी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें दुकान के सामने की सड़क उखड़ी मिली। इस प्रोजेक्ट के लिए निगम ने 56 दिन तय किए हैं, यानी 9 मार्च को होली के मौके पर इसे पूरा कर देंगे। अहम बात ये है कि नगर निगम पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए टाइमर लगाया है, जिसमें हर दिन के काम का आकलन होगा और यह भी पता चलेगा कि अब काम पूरा होने में कितने दिन बाकी हैं। 


निगम अधिकारियों के अनुसार लगभग 4 करोड़ की लागत से यहां सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है। पहले चरण में सड़क पर बिजली की भूमिगत केबल डाली जाएगी और पानी की लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। यहां लोगों के घूमने-फिरने और बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सुंदर फव्वारे, लाइटिंग, वाटर डिस्पेंसर और पौधों को लगाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत तीन स्थानों पर पार्किंग भी तैयार की जाएगी। निगम सूत्रों के अनुसार इस विकास कार्य के बदले 56 दुकान के व्यापारियों से बेटमेंट शुल्क वसूलने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।