25 गाड़ियों की प्रदूषण जांच में 20 पास, 5 फेल


उज्जैन / ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने सोमवार को इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय चौराहे पर वाहनों के प्रदूषण की जांच की। ढाई घंटे में 25 गाड़ियां चैक की गई। इनमें 20 गाड़ियां प्रदूषण रहित पाई गई। पांच कार प्रदूषण जांच में फेल मिली। इनके कोर्ट के चालान बनाए गए। कोर्ट उक्त गाड़ी मालिकों पर जुर्माना तय करेगा।






सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस हर दिन अलग-अलग अभियान चला रही है। सोमवार को आरटीओ अरविंदसिंह कुशराम व ट्रैफिक सुबेदार सौरभ शुक्ला ने संयुक्त कार्रवाई की। प्रदूषण जांच एजेंसी के मनीष भटनागर जांच मशीने लेकर टीम के साथ थे। उन्होंेने बताया कि एलपीजी व डीजल गाड़ियों में प्रदूषण की समस्या अधिक सामने आती है। डीजल गाड़ी को अगर 3 हजार किलोमीटर के बाद मेंटेनेंस करा लिया जाता है तो कोई समस्या नहीं, लेकिन वाहन चालक इसका ध्यान नहीं रखते है जिसके चलते गाड़ी के नोजल पर कार्बन जमना शुरू होता है और वहीं प्रदूषण का कारण है। सुबेदार शुक्ला ने बताया कि महानगरों में गाड़ियां प्रदूषित पाए जाने पर दस हजार रुपए जुर्माना होना शुरू हो गया है। यहां भी पहले एक हजार रुपए था अब कोर्ट द्वारा बढ़ी राशि का जुर्माना किया जा रहा है ताकि शहर को प्रदूषण से बचाया जा सके।