2 माह से स्वरोजगार का प्रशिक्षण बंद

एजेंसी नियुक्त नहीं हुई, , 184 युवा रह गए वंचित



बड़वानी / बड़वानी व सेंधवा में युवा स्वाभिमान योजना 9 माह में ठप हो गई है। फरवरी माह में योजना शुरू हुई थी। ट्रेनिंग एजेंसी नियुक्त न होने से दो माह से योजना बंद पड़ी है। नवंबर माह से प्रशिक्षण नहीं हुए हैं। ट्रेनिंग एजेंसी नियुक्त न होने के कारण 184 युवाओं को प्रशिक्षण नहीं मिला है। जबकि इसके लिए 353 को ऑनबोर्ड किया गया था। बड़वानी में फिल्ड टेक्नीशियन एंड कम्प्यूटर पेरीफेरल्स ट्रेड में 169 युवाओं को 3 महीने का प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी अनुसार इसके तहत भोपाल से ट्रेनिंग एजेंसी नियुक्त होना थी, जो नहीं हुई है। इस कारण ट्रेनिंग भी बंद है।


योजना के क्रियान्वयन के लिए नगरपालिका को नोडल एजेंसी बनाया था। नपा में योजना प्रभारी ने बताया 748 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें 353 को ऑनबोर्ड किया गया। जबकि अक्टूबर 2019 तक 169 युवाओं को ट्रेनिंग दी गई। इसके अलावा इन युवाओं को 11 लाख 55 हजार 655 रुपए स्टायपंड की राशि दी गई है। योजना में युवाओं का स्किल डेवलपमेंट के साथ 4 हजार रुपए प्रतिमाह स्टायपंड दिया जाना था। योजना प्रभारी संजय यादव ने बताया प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग के साथ 90 दिन का रोजगार दिया गया। उन्होंने बताया हमारी जिम्मेदारी नपा में प्रशिक्षुओं के नाम ऑनबोर्ड करना व अटेंडेंस लगाने की थी। अक्टूबर माह तक ट्रेनिंग चली। नवंबर महीने से ट्रेनिंग बंद है। उन्होंने बताया भोपाल से ट्रेनिंग एजेंसी नियुक्त होना है।


सेंधवा में भी युवाओं को 100 दिन का रोजगार दिलाने की महती योजना स्वाभिमान योजना की गति थम गई है। दूसरी बैच पूरी होने के पहले ही पिछले वर्ष अगस्त में बंद हो गई थी। इसके बाद से योजना को लेकर हलचल नहीं हो रही। पंजीयन हो रहे हैं लेकिन युवाओं को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया नहीं हो रही है। योजना तहत शहरी क्षेत्र के 696 युवाओं ने पंजीयन करवाया था। इनमें से 135 को ऑनबोर्ड किया गया। पहली बैच 8 अप्रैल से शुरू होकर 2 जुलाई को खत्म हुई। इसमें 17 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 


इसके बाद दूसरी बैच 21 युवाओं की बनी। बैच 3 जून से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलनी थी लेकिन इस बीच प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त संस्था ने नगर पालिका सेंधवा सीएमओ को पत्र लिखकर बताया कि दूसरी बैच को 1 माह 28 दिन हो गए हैं जो बैच का 60 प्रतिशत है। बैच के किसी भी उम्मीदवार की उपस्थिति 30 प्रतिशत पूर्ण नहीं हो पाई है। इससे दिख रहा है कि बैच की समाप्त के दिनांक तक कोई भी उम्मीदवार अपनी उपस्थिति 70 प्रतिशत पूरी नहीं कर पाएगा। ड्रॉपआउट करने के बाद भी कम से कम 10 उम्मीदवार बैच में होना जरूरी है। तभी असेसमेंट होकर भुगतान की प्रक्रिया हो सकती है लेकिन 13 उम्मीदवारों ने कोर्स करने से ही करा कर दिया है। जिसमें से 4 की उपस्थिति शून्य प्रतिशत है। इस स्थिति में मात्र 8 उम्मीदवार शेष हैं जो कभी आते हैं और कभी नहीं आते हैं और वे मौखिक रूप से नहीं आने का कहकर चले गए। ऐसी स्थिति में बैच समाप्त कर इसकी सूचना भोपाल भेज दी है। नपा में योजना के प्रभारी ने यह जानकारी नोडल अधिकारी को भेज दी थी। इसके बाद से अभी तक नई बैच शुरू नहीं हुई। प्रशिक्षण देने वाली संस्था ने भी केंद्र बंद कर दिया।


शहरी क्षेत्र के लिए बनी योजना
योजना शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई थी। जबकि पोर्टल पर जिले के पलसूद, अंजड़, राजपुर सहित अन्य नगर परिषदों के नाम भी दर्शाए जा रहे हैं। जानकारी अनुसार शिकायतों में एक भी आवेदन नहीं आया। वहीं पोर्टल पर ट्रेड ज्यादा दिख रहे हैं। लेकिन बड़वानी व सेंधवा में एक-एक ट्रेड ही शुरू हो सका। शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवा ठेलागाड़ी लगाकर या किसी दुकान पर काम कर जीविका चला रहे हैं। योजना में 4 घंटे प्रशिक्षण व 4 घंटे काम के लिए निर्धारित थे। ऐसे में गांवों के युवाओं को इसका लाभ नहीं मिला। इस कारण योजना असफल हो गई।


प्रशिक्षु बोले- अधूरी रही ट्रेनिंग
प्रशिक्षण ले चुके युवाओं ने बताया कोर्स पूरा नहीं हुआ। हार्डवेयर का कोर्स 3 महीने में पूरा कराया गया। जबकि इसमें कम से कम एक साल का समय लगता है। इस कारण हार्डवेयर व साफ्टवेयर की पूरी जानकारी नहीं मिली। उन्होंने बताया बेसिक जानकारी व सीखने के लिहाज से ट्रेनिंग ठीक थी। वहीं अब तक सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है। इस कारण ट्रेनिंग का कोई लाभ नहीं ले सके। वहीं एक प्रशिक्षु ने बताया 13 हजार रुपए देने का कहा गया था। लेकिन 9 हजार रुपए ही मिले। इसी तरह कुछ अन्य प्रशिक्षुओं ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद कोई काम नहीं मिला। न रुपए मिले हैं।


योजना के तहत प्रशिक्षण को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक से चर्चा की है। योजना बंद नहीं हुई है। कुछ बदलाव के बाद प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे। युवाओं काे योजना का लाभ दिलाएंगे।


लक्ष्मण चौहान, अध्यक्ष नगरपालिका बड़वानी