15 दिन पहले इंस्टाग्राम में दोस्ती कर चलती कार में 11वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप
फ्रूटी में नशीला प्रदार्थ पिलाकर की गई हैवानियत
यह रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात मॉडल टाउन में 24 जनवरी की शाम चार बजे उस वक्त हुई जब चार युवक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। उनमें से एक युवक ने अपनी किशोर दोस्त को फोन किया और मौके पर बुलाया। इसके बाद कार से दो युवक उतरकर चले गए। गाड़ी मेें बैठे दोनों दोस्त मॉडल टाउन के डीएवी पार्क के सामने चले गए। किशोरी वहां पहुंची तो आरोपितों ने उसे गाड़ी में बैैैठा लिया। किशोरी का आरोप है कि आरोपितों ने उसे फ्रूटी में नशीला प्रदार्थ पिला दिया। उसके बाद किशोरी को होश नहीं रहा। आरोपियों ने प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने किशोरी को तीन पैग पिलाए। जब वह नशे में हो गई तो दोनों ने उसके साथ रेप किया। शाम करीब आठ बजे वह किशोरी को दोबारा डीएवी पार्क के पास ले आए और वहां उसे नीचे उतार दिया। किशोरी कार के नीचे गिर गई। आसपास घूम रहे लोग उसके पास आए। किशोरी को उठाया। इसके बाद दोनों युवकों को पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाल कर दिया। किशोरी के फोन से चाचा को घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और किशोरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। किशोरी को करीब चार घंटे बाद होश आया। उसकेे बाद उसने पुलिस में बयान दर्ज कराए।