11 राज्यों के कलाकार दिखाएंगे अपना हुनर 21 जनवरी तक चलेगा आयोजन

11 राज्यों के कलाकार दिखाएंगे अपना हुनर



जयपुर / नगर निगम और प्रतिभा एजुकेशनल डवलपमेंट रिसर्च सोसायटी की ओर से जयपुर कला महोत्सव का चौथा एडीशन 17 से 21 जनवरी तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित होगा। पांच दिवसीय महोत्सव शिल्पग्राम के बजाय केंद्र के साउथ ब्लॉक में आयोजित होगा।


समारोह संयोजक लोकल सैल्फ गवर्नमेंट के डायरेक्टर उज्जवल राठौड़ और आयोजकीय संस्था के समन्वयक राकेश गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में इस बार देश के ग्यारह राज्यों के कई नामी चित्रकार और मूर्तिकार अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन करेंगे।


मेले में कुल 120 स्टॉल्स लगाए जाएंगे जिसमें पेंटिंग, स्कल्पचर, टेक्सटाइल्स, फोटोग्राफी, जूलरी, मेटलक्राफ्ट, इंस्टालेशन, डिजाइन आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। लोकल सेल्फ गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की ओर से इस मौके 50 स्टॉल्स लगाए जाएंगे।


पैनल डिस्कशन और आर्ट कॉम्पटीशन


समारोह के दौरान इस बार कई पैनल डिस्कशन और आर्ट कॉम्पटीशन भी आयोजित किए जाएंगे। पैनल डिस्कशंस में सही जवाब देने वालों और आर्ट कॉम्पटीशंस में अव्वल रहने वालों को ऑन द स्पॉट कैश प्राइज दिए जाएंगे।


इन विधाओं में होंगी वर्कशॉप


चारकोल, पेंसिल, ऑयल, वाटर कलर मीडियम में पोर्टरेट वर्कशॉप के अलावा पिछवाई पेंटिंग वर्कशॉप में नाथद्वारा के कलाकार भाग लेंगे। इसके अलावा फोटोग्राफी, स्प्रेपेंटिंग, पेपरमैशी, डॉलमेकिंग, कैलिग्राफी जैसे विषयों पर कलाकारों के लिए खास वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा।