दोपहर बाद बनारस से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी
जुबली इंटर कालेज में 185 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
गोरखपुर / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभिभावकों को ये तय करना होगा कि हम अपनी युवा पीढ़ी को किस ओर ले जा रहे हैं। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को चेतावनी देते हुए योगी ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की इजाजत समाज को इस तरह के सिरफिरे लोगों को कतई नहीं देनी चाहिए।
योगी ने कहा कि समाज में ऐसे नकारात्मक तत्व हैं, जो सुधरेंगे तो अच्छी बात है। नहीं सुधरेंगे, तो स्वाभाविक रूप से जहां की यात्रा करनी होगी, वहां की यात्रा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो विदेशी जूठन में पल करके भारत के खिलाफ ही साजिश रचते हैं, उनकी साजिश में कभी न आने पाएं।
उन्होंने यहां पर राजकीय जुबिली इंटर कालेज में 185 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि जो लोग भारत में रहकर शिक्षण संस्थाओं में रह करके भारत की जनता के द्वारा दिए गए टैक्स से पलते हैं, लेकिन उसके बाद भी भारत के खिलाफ ही नारेबाजी करने का प्रयास करते हैं।
योगी ने कहा कि शासन जनसहयोग से स्कूल, कालेज और अच्छे संस्थानों के साथ विश्वविद्यालयों की स्थापना करती है। लोगों के आवागमन के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सिस्टम को बेहतर बनाने का प्रयास करती है। यह पैसा किसी सरकार की अपनी जेब का पैसा नहीं होता है। यह किसी व्यक्ति का अपना नहीं होता होता होता है। यह पैसा समाज और जनता का पैसा होता है। उस पैसे का बेहतर उपयोग करते हुए जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
इससे पहले सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। शुक्रवार देर शाम को उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी और मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को लेकर चर्चा की थी। अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को योगी ने सुबह लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सराहनीय काम करने वाले हर आदमी की सरकार हर संभव मदद करेगी।