उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़

, राजभवन के लिए रवाना





स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करतीं राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष।





स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया स्वागत


27 दिसंबर को ओडिशा के बलांगीर जाएंगे, वहां से लौटकर अर्थशास्त्रियों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में होंगे शामिल


 

रायपुर / उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम को रायपुर पहुंच गए हैं। यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल अनुसुईया उईके, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य नेताओं ने किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति नायडु रात्रि विश्राम के लिए राजभवन रवाना हो गए। यहां से अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद उपराष्ट्रपति 28 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 


उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु 27 दिसंबर की सुबह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकाॅप्टर से ओडिशा के बलांगीर के लिए रवाना होंगे। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर को रायपुर लौंटेंगे। यहां राजभवन में रुकने के बाद शाम करीब 4 बजे रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में होने वाले अर्थशास्त्रियों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस का आयोजन इंडियन इकोनाॅमिक एसोसिएशन की ओर से किया गया है।