थाना जिगना में आयोजित की गई शांति समिति की मीटिंग
दतिया/ थाना जिगना में आयोजित की गई शांति समिति की मीटिंग में सामाजिक सौहार्द तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी से चर्चा कर सुझाव मांगे गये ।थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा सभी से सामाजिक सदभाव बनाये रखने,अपराध कि सूचना तत्काल पुलिस को देने कि अपील कि। मीटिंग में धर्मेंद्र सिंह परमार उदगवा रामसहाय पाराशर पलोथर ,रमेश नायक उदगंवा, चंद्रपाल सिंह परमार पठारी, प्रवीण द्विवेदी सनोरा ,अरविंद यादव बनवास रतिराम झा पलोथर, अरविंद कुमार कुडराया ,सूर्य प्रताप सिंह परमार कटीली तथा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन
संपादक लाइव न्यूज चैनल
ब्यौरे चीफ झांसी टाईम न्यूज चैनल से अनवर खान दतिया मोबाइल न- 9584695541, 8349367182