Shehnaaz Gill है Katrina Kaif की बहुत बड़ी फैन







, ये TikTok वीडियो देखकर समझ जाएंगे



















 


Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 के घर में मौजूद हर एक कंटेस्टेंट का अपना अंदाज है, लेकिन एक कंटेस्टेंट है जिसने लगभग हर घरवाले का दिल जीता है और वह अब 'आंखों का तारा' बन गई है। वह है Shehnaaz Gill। शहनाज गिल को शो के होस्ट सलमान खान 'पंजाब की कटरीना कैफ' कहकर बुलाते हैं और वह खुद भी इस एक्ट्रेस की बड़ी फैन है। शहनाज गिल के यह TikTok वीडियोज देखकर तो साफ लगता है कि Katrina Kaif की वह दीवानी हैं। टिकटॉक वीडियोज में कटरीना के गाने और उनकी फिल्म के डायलॉग्स पर शानदार तरीके से शहनाज ने परफॉर्म किया है।


बता दें कि हर वीकेंड का वार में सलमान खान उन्हें पंजाब की कटरीना कहकर ही बुलाते हैं। शहनाज ने उन्हें वीकेंड का वार में कहा था कि प्लीज उनसे मुझे मिलवा दीजिए तो सलमान ने मजाक में कहा था कि मैं तो पहले मिल लूं। शहनाज गिल बिग बॉस घर में काफी पॉपुलर है और घर में सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी दोस्त है। सिद्धार्थ और शहनाज का साथ फैन्स इतना पसंद करते हैं कि वे उन्हें #SidNaaz बुलाते हैं। शहनाज गिल घर में आने के बाद पहले वह पारस छाबड़ा के करीब थीं लेकिन माहिरा शर्मा के बीच में आने के बाद वह उससे दूर हो गई। उसके बाद से सिद्धार्थ गिल के ही साथ है। शहनाज गिल ने और भी टिकटॉक वीडियोज शेयर किए हैं जिन्हें देखकर लगता है कि वह वाकई एंटरटेनर है।


26 साल की शहनाज गिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में साल 2015 में आई थी। वह गुरविंदर ब्रार के गाए गाने 'शिव दी किताब' में पहली बार दिखीं थी। शहनाज गिल को गैरी संधू के गाने 'बेबी माझे दी जट्टी' से पहचान मिली थी।


जब शहनाज गिल ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी, उसके बाद उसका म्यूजिक वीडियो वेहम रिलीज हुआ था। गाने ने 20 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर लिए थे।


शहनाज गिल को बड़े परदे पर पहली बार फिल्म काला शाह काला में देखा गया था। इस फिल्म में शरगुन मेहता और बिनु ढिल्लन भी थे। शहनाज ने पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी किया है। वह कॉमर्स में ग्रेजुएट किया है।