सरपंच की मनमानी से अनुसूचित जाति ग्रामीण परेशान कलेक्टर को दिया ज्ञापन
दतिया / ग्राम उचाड में 8,10 परिबार के 40 व्यक्तियों की संकट मय जीवन से गुजर रहे जिस रास्ते में सड़क मिट्टी से डाली गई थी सरपंच द्वारा उसी रास्ते में पूरे गांव का गंदा पानी एकत्रित करके निकालने के लिए कर दिया गया था नाले में 2 फुट पानी एकत्रित हो गया है जिसमे से 8 ,10 परिबार के व्यक्तियों को निकलना दूभर हो गया है बच्चे और बच्चियां स्कूल भी नहीं जा पा रहे है पशुओं को चारा भी आने जाने में काफी परेशानी है अपनी रोजी रोटी का सामान लाने के लिए उसी पानी में से गुजारना पड़ता है गन्ना को बेचने के लिए उसी रास्ते से निकलना नामुमकिन है महिलाएं मंदिर में पूजा पाठ के लिए नहीं जा पा रही है अतः ग्राम वासियों की तरफ से एक आवेदन आज 3:12 19 को जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा जिलाधीश महोदय ने ऊंचाड के ग्राम वासियों को आश्वासन दिया है कुछ ही दिनों में आपकी समस्या निश्चित ही हल कर देंगे।