सैनिक सम्मान के साथ हुआ शहीद सौरभ का अंतिम संस्कार

, 16 दिन पहले ही हुई थी शादी







भारत माता की जय, भारत जिन्दाबाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा पूरा गांव।














 







स्टेशन कमाण्डर कर्नल अंशुमान श्रीवास्तव ने शहीद के पिता को तिरंगा ध्वज प्रदान किया


शहीद सौरभ के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचते ही आसपास के दर्जनों ग्राम के लोग उमड़ पड़े शहीद के अंतिम दर्शन करने


 

भरतपुर / भारतीय सेना की 28 आरआर रेजीमेंट के जवान रूपवास पंचायत समिति के ग्राम बरौली ब्राह्मण निवासी अमर शहीद सौरभ का पार्थिव देह गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हुआ। छोटे भाई अनुप कटारा ने उन्हे दी मुखाग्नि। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा सौरभ तेरा नाम रहेगा नारों के साथ गांव गूंज गया। मंगलवार रात श्रीनगर से कूपवाडा में सैन्य वाहन ले जाते समय ग्रेनेड हमले में सौरभ शहीद हुए थे। सौरभ का सम्मान पैतृक गांव बरौली ब्राह्मण में पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ किया गया। 


शहीद सौरभ के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचते ही आसपास के दर्जनों ग्राम के लोग उमड़ पड़े शहीद के अंतिम दर्शन करने। भारत माता की जय, भारत जिन्दाबाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा पूरा गांव। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव देह पर पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, सांसद रंजीता कोली, जिला कलक्टर नथमल डिडेल,  पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी, भरतपुर मिलिट्री स्टेशन के कमान्डर कर्नल अंशुमान श्रीवास्तव, बैटरी कमाण्डर मेजर राहुल डे के साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने पुष्पांजली अर्पित की। साथ ही भारतीय सेना के जवानों ने हवाई फायरिंग कर सलामी भी दी। 


स्टेशन कमाण्डर कर्नल अंशुमान श्रीवास्तव ने शहीद के पिता को तिरंगा ध्वज प्रदान किया। वहीं शहीद वीरांगना पूनम, शहीद के पिता हवलदार नरेश कटारा, चाचा रिंकू शर्मा ने शहादत पर गर्व जताया। जानकारी अनुसार, मृतक सौरभ का बुधवार को जन्मदिन था। सौरभ व उसके बड़े भाई की आठ दिसंबर को भी दो सगी बहनों के साथ शादी हुई थी। जिसके बाद छुट्टी पूरी कर पांच दिन पहले ही गांव से नौकरी पर कुपवाड़ा गया था।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन