पुलिस ने एके-47 से कार पर चलाई गोली

, 1 मरा, 1 घायल, तर्क-हड़बड़ी में चली गोली





मोगा में फायरिंग की घटना के बाद कार का मुआयना करती पुलिस, जिसमें जोबनप्रीत और गुरचेत सिंह के सवार होकर तस्करी का आरोप है।





मोहाली एसटीएफ को मिली थी कार में तस्करों के जाने की सूचना


पुलिस ने तर्क दिया- तस्कर ने तेजी से गाड़ी मोड़ी, हड़बड़ी में चली गोली


 

मोगा / मोगा में तरनतारन के दो युवकों पर हुई फायरिंग में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी है। गुरुवार रात हुई इस घटना ने शुक्रवार को मामले में नया मोड़ ले लिया। घायल के बयान पर मैहना पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास व असलहा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, लेकिन एसटीएफ मोहाली की टीम के बयान पर दोनों युवकों पर पुलिस की ड्यूटी में दखल देने व मारने के प्रयास के तहत भी केस दर्ज हुआ है। वहीं पता चला है कि गोली लगने से जिस युवक की मौत हुई उस पर एक एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज था, घायल पर एनडीपीएस, लूटपाट व हत्या के प्रयास के कई केस दर्ज हैं।


एसटीएफ ने मैहना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार को एसटीएफ मोहाली की टीम मोगा में नशा तस्करों की तलाश में आई हुई थी। टीम ने शाम 4 बजे के बाद मोगा के लुधियाना रोड पर बुघीपुरा चौक के पास नाकाबंदी कर रखी थी और गाड़ियों की जांच की जा रही थी। शाम 6.30 बजे सूचना मिली की तरनतारन से दो नशा तस्कर मोगा में नशा सप्लाई करने आए हैं। दोनों मोगा से जगराओं जाएंगे। यदि नाकाबंदी की जाए तो उनको काबू किया जा सकता है। इसके चलते एसटीएफ की टीम ने बैरियर लगाकर नाकाबंदी कर ली।


सूचना के अनुसार स्विफ्ट कार नाके के नजदीक आई तो नाका लगा देख कर स्विफ्ट कार सवारों ने पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान एक पुलिस का जवान बाल-बाल बच गया। उसने बैरियर को आगे कर दिया। तभी कार चालक ने अचानक गाड़ी पीछे घुमाकर भगाने लगा। इस दौरान नाके के पीछे एके-47 लिए जवान खड़ा था। गाड़ी तेज गति से उसकी ओर बढ़ी तो हड़बड़ाहट में उस जवान की भरी की हुई एके-47 से गोलियां चल गईं, जिसकी गोलियां स्विफ्ट कार में जा लगीं। पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया परंतु वह हाथ नहीं आए। गोली लगने से सवार जख्मी हो गए। जख्मी हालत में ही कार सवार सिविल अस्पताल कोटइसेखां चले गए। जहां एक नौजवान जोबनप्रीत सिंह को डाॅक्टरों ने मृतक करार दिया और गुरचेत सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उसे डीएमसी लुधियाना के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंधी थाना मैहना में स्विफ्ट कार सवार नशा तस्करों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसी स्विफ्ट कार से आए थे जोबनप्रीत सिंह और गुरचेत सिंह, पुलिस के अनुसार दोनों पर तस्करी का पर्चा है।



अधिकारी कुछ भी बोल नहीं रहे
बेशक जोबनप्रीत सिंह की मौत एसटीएफ के जवान की अचानक चली एके 47 की गोलियों से हुई है, परंतु इस मामले में नौजवान के पोस्टमार्टम के समय पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया और चुप्पी बनाए रखी। जिससे साबित होता था कि यह मामला बड़ी जांच की मांग करता है, क्योंकि लोग घटना को लेकर अलग-अलग तरह का अनुमान लगा रहे हैं।



एसटीएफ और मोगा पुलिस का सर्च अभियान जारी
शुक्रवार को भी एसटीएफ मोहाली पुलिस के अधिकारी भी मोगा में ही उपस्थित थे और देर शाम तक शहर के बुघीपुरा चौक से लेकर कोटइसेखां तक मोगा पुलिस को साथ लेकर किसी सर्च अभियान में लगे रहे। इस संबंधी भी जब पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार दिया। भरोसेयोग्य सूत्रों ने बताया कि उक्त कार सवारों की तरफ से किसी नशे की खेप को रास्तेे में फेंका गया होगा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और वह मोगा में उनके तारों को जोड़ कर देख रही है।



पिता-जोबनप्रीत छोटा था बिना बताए घर से निकला
स्थानीय सिविल अस्पताल में जोबनप्रीत के पोस्टमार्टम के समय पहुंचे पिता सृजन सिंह ने बताया कि उसके बेटे के खिलाफ नशीली दवाइयों का एक केस दर्ज है। वह लकड़ी मिस्त्री का काम सीख रहा था। वीरवार को वह गुरचेत सिंह के साथ कहां चला है, उसने कुछ नहीं बताया। उसने बताया कि गुरचेत कि खिलाफ कई केस दर्ज हैं। वह किसी मुस्लिम स्थान पर माथा टेकने जाता था और उसके बेटे को साथ ले जाता था। इस बार वह मोगा कहां आए थे उसने कुछ नहीं बताया। जोबनप्रीत की एक बहन की गत वर्ष मौत हो चुकी है और वह दो भाइयों में छोटा था।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन