प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक, सीआरपीएफ निगरानी के बावजूद घर में घुसे अज्ञात लोग

प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक, सीआरपीएफ निगरानी के बावजूद घर में घुसे अज्ञात लोग



एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद पिछले सप्ताह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक की खबर सामने आई है। प्रियंका गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी अभी सीआरपीएफ संभाल रही है।
मामला पिछले सप्ताह का है जब सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा होने के बावजूद अज्ञात लोग उनके आवास में घुस गए। 
पीटीआई सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी एस्टेट स्थित घर पर सुरक्षा में चूक हुई। एक सप्ताह पहले अज्ञात व्यक्तियों ने उनके आवास में बिना पूर्व जानकारी के प्रवेश किया और सेल्फी के लिए कहा। प्रियंका गांधी के दफ्तर ने सीआरपीएफ में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जांच जारी है।
गौरतलब है कि केंद्र ने पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिवार से एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा वापस ले ली थी और उसके स्थान पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 'जेड प्लस' सुरक्षा मुहैया कराई थी।
जेड प्लस सुरक्षा के तहत सीआरपीएफ कमांडो इन नेताओं को घर पर और देश में कहीं भी यात्रा करने पर सुरक्षा प्रदान करती है। 
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर खासा हंगामा हुआ था और कांग्रेस ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। संसद में भी इस मुद्दे पर जमकर संग्राम मचा और सदन की कार्यवाही स्थगित तक करनी पड़ी थी।