पूर्व राजघराना परिवारों के बीच हुआ पाेलाे मुकाबला 8-8 से ड्राॅ


पाेलाे काे बढ़ावा देने के लिए मेवाड़ के राजघरानाें से जुड़े परिवाराें के बीच बुधवार काे चूंडा पाेलाे क्लब...


 







उदयपुर /  पाेलाे काे बढ़ावा देने के लिए मेवाड़ के राजघरानाें से जुड़े परिवाराें के बीच बुधवार काे चूंडा पाेलाे क्लब में पाेलाे मुकाबला हुअा। बेदला राजपरिवार के राव माधव सिंह अाैर किरण कुमारी बेदला की याद में चूंडा पाेलाे क्लब पर यह मुकाबला रखा गया। राजपरिवार से जुड़े खिलाड़ियाें अाैर उनकी टीमाें मेवाड़ रेड अाैर मेवाड़ व्हाईट के बीच मुकाबला हुअा। मेवाड़ व्हाईट के कप्तान मेवाड़ राजघराने से जुड़े रहे वीरमदेव कृष्णावत रहे। मेवाड़ रेड के कप्तान राव माधव अाैर किरण कुमारी के पुत्र हिम्मत सिंह बेदला रहे। दाेनाें टीमाें के बीच मुकाबला 8-8 से ड्राॅ रहा। दाेनाें टीमाें से कुल मिलाकर 12 खिलाड़ी खेले। इनमें 11 पुरुष अाैर 1 महिला खिलाड़ी थी। हिम्मत सिंह बेदला ने बताया कि इस वर्ष यह एग्जीबिशन मुकाबला था, अब यह हर वर्ष हाेगा। अगले साल से सप्ताह भर का एक टूर्नामेंट पाेलाे काे बढ़ावा देने के लिए कराया जाएगा। मुकाबले में मेवाड़ राजपरिवाराें के लाेग माैजूद रहे।