नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें नहीं हो रही है कम

  नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें नहीं हो रही है कम


दतिया / पूर्व मंत्री दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा पैड न्यूज़ से अभी उबरे भी नहीं थे कि दतिया कांग्रेस के कद्दावर नेता श्री राजेंद्र भारती जी ने फिर एक केस में फंसा दिया
 विदित हो कि वर्ष 2008 में विधानसभा चुनाव फॉर्म भरते समय नरोत्तम मिश्रा ने एक भी गाड़ी का जिक्र नहीं किया था जबकि एक टवेरा गाड़ी गांव में  तोड़िया साड़ी गहने  भरे थी  और प्रचार प्रसार में लोगों को बांट रहे थे उक्त गाड़ी को जिगना थाना प्रभारी ने पकड़ कर केस रजिस्टर किया था जिस पर पूर्व विधायक दतिया राजेंद्र भारती जी ने  जबलपुर हाईकोर्ट की शरण ली थी अब उसी मामले में नरोत्तम मिश्रा को नोटिस जारी हुआ है।