मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में अभ्यास के दौरान सस्पेंशन ब्रिज टूटा

, 2 जवानों की जान गई





पुणे के मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज के कैम्पस में चल रही थी ब्रिजिंग एक्सरसाइज। - फाइल





मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्रिजिंग एक्सरसाइज चल रही थी, 6 जवान ब्रिज से नीचे गिरे


हादसे में 4 जवान घायल, दो की हालत गंभीर; इनमें एक जूनियर कमीशंड अफसर भी शामिल


 

पुणे /  मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज (सीएमई) में गुरुवार को अभ्यास के दौरान सस्पेंशन ब्रिज टूट गया। हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई। 4 घायल हैं जिसमें एक जूनियर कमीशंड अफसर भी शामिल है।


सीएमई में सेना के तीनों विंग, कॉम्बैट इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, बॉर्डर रोड इंजीनियरिंग से जुड़े जवान और अफसर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं। 


डिफेंस पीआरओ महेश आयंगर ने बताया की ब्रिज निर्माण की ट्रेनिंग के दौरान इसका एक हिस्सा नीचे गिर पड़ा। इससे उस पर चढ़े जवान गिरकर घायल हो गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान लांस हवलदार पीएस संजीवन और नायक बीके वागमोड़े का निधन हो गया। पूरे मामले की कोर्ट ऑफ इन्क्वारी का आदेश दे दिया गया है।