लक्ष्य ने डबल्स में सिल्वर सिंगल्स में जीता ब्रॉन्ज


लुधियाना शहर के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य शर्मा ने हाल ही में 17 से 22 दिसंबर तक भुवनेश्वर में...





 

 लुधियाना / शहर के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य शर्मा ने हाल ही में 17 से 22 दिसंबर तक भुवनेश्वर में करवाई सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में दो मेडल जीते। उन्होंने अंडर-15 उम्र वर्ग के डबल्स मुकाबले में सिल्वर और सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने जानकारी दी कि डबल्स मुकाबले में उन्होंने पार्टनर टोनमोय ने सेमीफाइनल में हरियाणा के गगन और मयंक को 18-21, 21-17, 21-15 से मात दी। फाइनल मुकाबले में वह राजस्थान के संस्कार और भुवन सिंह के 14-21, 21-18, 10-21 से हार गए और सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

उन्होंने सिंगल्स कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने हरियाणा के राघव को 21-16, 22-20 से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में असम के टोनमोय बिकाश बुराह से 15-21, 13-21 से हराकर तीसरा स्थान पाया। सराभा नगर स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है। उनके पिता पूर्व नेशनल बैडमिंटन कोच मंगत राय शर्मा हैं। मंगत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सेलेक्शन टूर्नामेंट जुलाई-अगस्त में इंफाल में हुआ था। इसमें लक्ष्य फाइनल में सिंगल्स और डबल्स खेलते हुए बेस्ट परफॉर्मेंस दी। इसके आधार पर उसकी सेलेक्शन हुई थी। लक्ष्य को उसकी उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर रेशमी, पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रजिंदर कलसी, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. रमन, नीरज महाजन, रवि महाजन, हेमंत भारद्वाज, सौरभ जैन, अरूण गुप्ता, विपिन डंग, अमन सिंघल, तनुज जैन, नीरज शर्मा, गौरव शर्मा ने बधाई दी।

ओलिंपिक्स में पदक जीतना लक्ष्य

लक्ष्य के पिता मंगत राय शर्मा ने बताया कि लक्ष्य ओलिंपिक्स के लिए मेहनत करना है। लक्ष्य का टारगेट ओलिंपिक्स में मेडल लाना है। अगले साल होने वाले वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से टूर्नामेंट होंगे और इंडिया रैंकिंग के लिए भी। इसमें लक्ष्य भाग लेगा। अब वह अंडर-17 और अंडर-19 के लिए खेलेगा और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।