, 2 गिरफ्तार
स्पेशल सेल की टीम दोनों से कर रही है पूछताछ, बिजली मंत्री ने किया इनकार
नई दिल्ली / हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह से तीन करोड़ की उगाही के मामले में शनिवार को दिल्ली में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जगतार सिंह और उपकार सिंह खुद को गृह मंत्रालय के अधिकारी बनकर उनसे रकम ऐंठने की कोशिश में थे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों से पूछताछ कर रही है। बहरहाल, रणजीत सिंह ने पैसे मांगने की खबर को अफवाह बताया है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि इन्होंने एक कद्दावर केंद्रीय मंत्री के नाम पर रणजीत सिंह से तीन करोड़ की डिमांड की थी। इन्हाेंने बिजली मंत्री रणजीत सिंह को एक एप के जरिए कॉल कर रुपए मांगे थे।
हवाला पार्टी फंड में रकम जमा कराने का दिया गया। मामला एक केंद्रीय मंत्री से जुड़ा हुआ था, इसलिए वह दिल्ली पुलिस तक पहुंच गया। स्पेशल सेल ने जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली। इसके बाद टीम काॅल करने वालों तक पहुंच गई। दाेनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में स्पेशल सेल की ओर से अभी अाधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। केस की जांच जारी होने की बात कही गई है।
किसी ने कोई रकम नहीं मांगी: रणजीत
जब हरियाणा के मंत्री से इस बारे में संपर्क किया गया तो कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने पैसे मांगने की खबर का खंडन किया है। उन्होंने पैसे मांगे जाने की खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि किसी ने कोई रकम नहीं मांगी। बेकार की बातें फैलाई जा रही हैं। अगर दिल्ली पुलिस दावा कर रही है, तो दिल्ली पुलिस ही इस बात को बताए।