वेकेशन मोड में बॉलीवुड, 
बॉलीवुड / साल 2019 को जाने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इसके पहले ही बॉलीवुड वेकेशन मोड में पहुंच गया है। कपूर सिस्टर्स जहां स्विटजरलैंड में सेलिब्रेट कर रही हैं, वहीं अनिल कपूर अपने परिवार के साथ लंदन में हैं। कुछ सेलेब्स जहां बर्फीले देशों में जश्न मनाने गए हैं तो कुछ ने समंदर के किनारों को चुना हैं। तस्वीरों में देखिए कौन कहां नए साल का स्वागत करने पहुंचा है।