कमरे में लटका मिला महिला का शव

; पति मौके से फरार, परिजन ने हत्या का आरोप लगाया





 





जिले के अर्रा केडीए काॅलोनी में किराए पर रहती थी महिला


पत्नी को पंखे से लटकता देख बिना किसी को सूचना दिए फरार हो गया पति


 

कानपुर /  जिले में शनिवार सुबह एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया। परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद से ही महिला का पति मौके फरार है।


पुलिस के अनुसार, नौबस्ता थाना क्षेत्र अर्रा केडीए कालोनी में रहने वाले अवधेश शर्मा के मकान में मनोज अवस्थी और उनकी पत्नी जुली (32) किराए से रहते थे। मनोज और जूली के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। जूली ने बीती रात दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। पत्नी को पंखे से लटकता देख पति बिना किसी को सूचना दिए फरार हो गया।
 
मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना
मकान मालिक की जब तड़के सुबह नींद खुली तो उसने देखा कि मनोज के कमरे का दरवाजा खुला है और पंखे से शव लटक रहा है। मकान मालिक अवधेश शर्मा ने इसकी सूचना जूली के परिजन और पुलिस को दी।


भाई का आरोप- मनोज ने बहन की हत्या की है
जूली के मायके पक्ष के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरे में चूड़ियां टूटी पड़ी थीं। इसके साथ ही जूली के शरीर पर चोटों के निशान थे। मृतका के भाई का आरोप है कि मनोज ने बहन की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया है। वारदात को अंजाम देने के बाद वो भाग गया है । बीते शुक्रवार को बहन का फोन आया था वो बहुत घबराई हुई थी, कुछ बताना चाहती थी लेकिन फोन कट गया था।


नौबस्ता इंस्पेक्टर के मुताबिक एक महिला का शव उसके ही कमरे में मिला है। फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पति की तलाश की जा रही है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुसाइड है या हत्या की गई है।