कार्यालय कलेक्टर (जिला योजना एवं सांख्यिकी ),जिला दतिया
क्रमांक /1649 जियोसांका /सातवीं-आ.ग./ 2019 अपील
दतिया / भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सातवीं आर्थिक गणना 2019 सितंबर 2019 से दिसंबर 2019 के दौरान आयोजित की जाएगी जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप में मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से नागरिक सुविधा केंद्र सीएससी द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणको / पर्यवेक्षकों को द्वारा एकत्रित स्थापित की जाएगी इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे उन्हें सही जानकारी प्रदान करें आर्थिक गणना के माध्यम से एकत्रित की गई जानकारी जिले में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति प्राप्त करने में मदद करेगी अतः सभी नागरिकों से अपील है कि प्रगणको/ पर्यवेक्षकों को जानकारी देने का कष्ट करें।
संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन
संपादक लाइव न्यूज चैनल
ब्यौरे चीफ झांसी टाईम न्यूज चैनल से अनवर खान दतिया मोबाइल न- 9584695541, 8349367182