जीतू के कब्जे से मुक्त ‘होराइजन स्टूडियो’ के 3 फ्लैट असल मालिकों को सौंपे

जीतू के कब्जे से मुक्त 'होराइजन स्टूडियो' के 3 फ्लैट असल मालिकों को सौंपे



जीतू सोनी द्वारा कब्जा किए गए होराइजन स्टूडियो अपार्टमेंट के फ्लैटों को अब उनके असल मालिकों को सौंपा जा रहा है।




32 फ्लैट और, जिन्हें असल मालिकों को सौंपा जाएगा


इंदौर / जीतू सोनी द्वारा कब्जा किए गए होराइजन स्टूडियो अपार्टमेंट के फ्लैटों को अब उनके असल मालिकों को सौंपा जा रहा है। मंगलवार को निगम और पुलिस ने ममता पति राजेश जैन को फ्लैट नं. 114 और 120 तथा रीना पति अनित जैन को फ्लैट नं. 402 का कब्जा दिलाया। ममता जैन और उनके पति इतनी दहशत में थे कि पूरे समय कुछ भी बोलने से बचते रहे। बाकी के 32 फ्लैट के मालिकों को भी बुलाकर कब्जा दिलाया जाएगा।



बेस्ट वेस्टर्न के पिछले हिस्से में होराइजन स्टूडियो अपार्टमेंट का निर्माण 2011 में जीतू के पार्टनर निखिल और सुरभि कोठारी ने किया था। कई लोगों से पैसे लेकर 35 लग्जरी कमरे बनाए गए थे। होटल के कमरों के रूप में तैयार इन फ्लैट का किराया करीब 25 हजार रुपए था। फ्लैट मालिकों को एक साल तक किराया मिला फिर जीतू ने पूरे अपार्टमेंट पर कब्जा कर सभी मालिकों की 35 रजिस्ट्रियां अपने पास रख ली थीं।


तुकोगंज पुलिस ने जीतू सोनी के खिलाफ फ्लैट मालिकों की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद होटल और इस अपार्टमेंट में निगम ने अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई भी की थी। सोनी के फरार होने पर फ्लैट मालिकों ने निगमायुक्त आशीष सिंह को आवेदन देकर अपनी संपत्ति का हक दिलवाने की मांग की थी।


माय होम में सुसाइड करने वाली युवती की मौत की फाइल पुलिस ने फिर से खोली
होटल माय होम में 24 जनवरी 2017 को पश्चिम बंगाल के बारासात इलाके की रहने वाली नेहा पिता गौतम मित्रा ने फांसी लगा ली थी। पुलिस को जानकारी दी गई थी कि युवती ने पारिवारिक कारणों से तंग आकर आत्महत्या की थी। पलासिया पुलिस ने मर्ग जांच कर केस डायरी बंद कर दी थी। जीतू पर कार्रवाई के बाद युवती के परिजन ने एसएसपी से मांग की थी कि केस की नए सिरे से जांच की जाए। परिजन ने आरोप लगाया कि बेटी ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है। बेटी को जीतू सोनी व उसके एजेंट नौकरी के नाम पर लाए थे। एसएसपी ने एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को दोबारा जांच के आदेश दिए।