जाहिद अली वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष बने
दतिया । सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह एवं भाण्डेर विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भांडेर जीतू दांगी अनुशंसा पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र.वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा दतिया के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जाहिद अली उर्फ बल्ले को मप्र वक्फ बोर्ड दतिया का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला अध्यक्ष की अनुशंसा पर जिले की कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें साबिर अली काजी उपाध्यक्ष, शादाब अली जलाली जिला सचिव, अंसार खान जिला सहसचिव और मुमताज बेग शमी भाई जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। कार्यकारिणी सदस्यों में नाजिम खान, खालिद दीवान, सरदार अली, आसिफ खान, शाकिर खान, आरिफ अली, अकरम खान, मेहफूज खान, आरिफ खांन और डॉ.साकिर खान को सदस्य बनाया है।