होराइजन अपार्टमेंट के 32 फ्लैट मालिकों से जीतू ने उनकी प्रॉपट्री हथिया ली थी, दुबारा फ्लैट में आने पर जान से मारने की दी थी धमकी
24 दिसंबर को निगम और पुलिस ने जीतू के कब्जे से प्रॉपटी लेकर तीन फ्लैट मालिकों को कब्जा दिलवाया था
इंदौर / जीतू सोनी द्वारा कब्जा किए गए होराइजन स्टूडियो अपार्टमेंट के फ्लैटों को अब उनके असल मालिकों को सौंपा जा रहा है। मंगलवार को निगम और पुलिस द्वारा दो पीड़ितों को मौके पर ले जाकर तीन फ्लैट का कब्जा दिलाने के बाद शुक्रवार को कुछ और मालिकों को कब्जा दिलवाया जाएगा। 32 फ्लैट मालिकों को निगम और पुलिस बुलाकर उन्हें कब्जा दिला रही है।
बेस्ट वेस्टर्न के पिछले हिस्से में होराइजन स्टूडियो अपार्टमेंट का निर्माण 2011 में जीतू के पार्टनर निखिल और सुरभि कोठारी ने किया था। कई लोगों से पैसे लेकर 35 लग्जरी कमरे बनाए गए थे। होटल के कमरों के रूप में तैयार इन फ्लैट का किराया करीब 25 हजार रुपए था। फ्लैट मालिकों को एक साल तक किराया मिला, फिर जीतू ने अपार्टमेंट पर कब्जा कर सभी 35 रजिस्ट्रियां अपने पास रख ली थीं।
तुकोगंज पुलिस ने जीतू सोनी के खिलाफ फ्लैट मालिकों की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद होटल और इस अपार्टमेंट में निगम ने अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई भी की थी। सोनी के फरार होने पर फ्लैट मालिकों ने निगमायुक्त आशीष सिंह को आवेदन देकर अपनी संपत्ति का हक दिलवाने की मांग की थी।
24 दिसंबर को अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा, जोनल अधिकारी नागेंद्र सिंह भदौरिया और तुकोगंज टीआई निर्मल श्रीवास मौके पर पहुंचे। यहां फ्लैट मालिक ममता पति राजेश जैन को फ्लैट नं. 114 और 120 तथा रीना पति अनित जैन को फ्लैट नं. 402 का कब्जा दिलाया गया। ममता जैन और उनके पति इतनी दहशत में थे कि पूरे समय कुछ भी बोलने से बचते रहे। फ्लैट मालिकों का कहना था कि जीतू ने धमकी दी थी कि फ्लैट और किराया भूल जाओ। अब कभी वहां गए तो जान से खत्म करवा दूंगा। डर के मारे हिम्मत ही नहीं हुई कि फ्लैट पर जाएं।
इन पीड़ितों को भी फ्लैट पर कब्जा दिलाएंगे
अधिकारियों ने बताया अर्चना पति संजय अग्रवाल निवासी अग्रवालनगर, शशांक वैद्य और डॉ. अनिल बक्षी की रिपोर्ट पर भी जीतू सोनी पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें अर्चना अग्रवाल का फ्लैट नं. 219 और 309 है, शशांक वैद्य का फ्लैट नं. 206 और 218 तथा डॉ. अनिल बक्षी का फ्लैट नं. 312 है। उन्हें भी कब्जा दिलवाया जाएगा।