, चालक गिरफ्तार
उदयपुर / बाल तस्करी पर भास्कर स्टिंग के बाद उदयपुर जिले में पुलिस और अन्य संस्थाएं एक्टिव दिख रही हैं। बीटी कॉटन में मजदूरी के लिए गुजरात ले जाए जा रहे 17 बच्चाें काे पुलिस ने गुरुवार सुबह काेटड़ा से छुड़ाया और गाड़ी में ले जाने के आरोपी काेटड़ा के कागवा निवासी लक्ष्मण पुत्र रूपा काे गिरफ्तार किया है। एसपी कैलाश चन्द्र बिश्नाेई ने बताया कि यह बच्चे काेटड़ा से सटे गुजरात क्षेत्र में ले जाए जा रहे थे। अभियुक्त से पूछताछ में सामने अाया कि ले जाने वाला लक्ष्मण प्रत्येक बच्चे पर 50 रुपए दलाली लेता है। बच्चाें काे सुबह ले जाते अाैर शाम काे फिर से उनके घर पर छाेड़ते हैं।
बच्चाें को 200 रुपए दिन की मजदूरी मिलती है जिसमें से 50 रुपए वह लाने-ले जाने के लिए अपने पास रखता है। पुलिस ने गुजरात के मानका पटेल काे भी अभियुक्त बनाया है जिसके यहां बच्चों को ले जाया जा रहा था। थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि हंसरेटा अाैर वासेला से बीटी काॅटन कपास में मजदूरी के लिए बाल श्रमिकों को गुजरात ले जाया जा रहा है। मामेर चाैकी पर नाकाबंदी की। मामेर गांव की तरफ से पिकअप अाई। तलाशी ली ताे पीछे 17 बच्चे अाैर दाे अन्य लोग बैठे थे। बच्चाें से बात की ताे उन्हाेंने बताया कि लक्ष्मण बीटी कपास के लिए कल भी ले गया था अाैर आज भी वडमगरा में मानका पटेल के खेत मंे ले जा रहा है। सीडब्ल्यूसी के अादेश पर बच्चाें काे उनके परिजनाें काे सुपुर्द किया।
बच्चों को शेल्टर कराया, फिर परिजनों के सुपुर्द
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार चारण से बात कर काेटड़ा स्थित वनवासी कल्याण परिषद में अस्थाई शेल्टर कराया। सीडब्ल्यूसी के अादेश पर बच्चाें काे उनके परिजनाें काे सुपुर्द किया। इधर, अभियुक्त लक्ष्मण ने पूछताछ में गुजरात के बडगामरा वडाली निवासी मानका पुत्र कोदर पटेल के कहे अनुसार बच्चाें काे ले जाना बताया है। बच्चाें काे रेस्क्यू कर हाेटल पर चाय पिलाई अाैर इसके बाद बाल कल्याण समिति के निर्देश पर अस्थाई शेल्टर किया गया। अभियुक्त लक्ष्मण काे काेर्ट में पेश कर काेर्ट के अादेश पर रिमांड लिया गया।