गृहस्थी का सामान लेकर धरने पर बैठी इंस्पेक्टर की दूसरी पत्नी

एसएसपी आवास के सामने





एसएसपी आवास के बाहर धरने पर बैठी इंस्पेक्टर की कथित पत्नी।





महिला ने इंस्पेक्टर पति पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप


पुलिस बोली- दोनों का मामला कोर्ट में, मामला सुलझाने की कोशिश जारी


 

प्रयागराज /  यातायात पुलिस में एक इंस्पेक्टर की कथित दूसरी पत्नी प्रयागराज एसएसपी आवास के बाहर धरने पर बैठ गई है। वह अपने साथ घरेलू सामान भी लिए हुए है। महिला ने इंस्पेक्टर पति पर प्रताड़ित करने और छोड़ देने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में पुलिस हस्तक्षेप करने से अफसर बच रही है।


संतकबीरनगर की रहने वाली है पीड़ित


संतकबीरनगर जिले की रहने वाली नूरजहां बुधवार शाम करीब चार बजे एसएसपी आवास के बाहर सड़क किनारे गृहस्थी का सामान रखकर धरने पर बैठ गई। यह देख भीड़ जुटी तो कर्नलगंज थाने की पुलिस पहुंची। नूरजहां ने आरोप लगाया कि प्रयागराज में तैनात महाराजगंज जनपद निवासी ट्रैफिक इंस्पेक्टर (चतुर्थ) हजल अंसारी ने पांच जुलाई 2018 को उससे निकाह किया था, जबकि वह पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता है। 


उसे इंस्पेक्टर ने यहां मेंहदौरी के एक मकान में किराए पर रखा। इधर महीने भर से वह उससे संपर्क में नहीं है। फोन पर भी बात नहीं कर रहे। किराया नहीं जमा होने की वजह से मकान मालिक ने निकाल दिया तो उसे मजबूरन सड़क पर बैठना पड़ा। उसे न्याय और हक चाहिए। कर्नलगंज पुलिस उसे थाने ले गई। वहां इंस्पेक्टर कर्नलगंज अरुण त्यागी ने नूरजहां से बात की तो पता चला कि उसने शादी के महीने भर बाद ही 13 अगस्त को संत कबीर नगर में इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और उत्पीड़न की धारा में मुकदमा लिखाया था। फिर चोरी का भी केस लिखाया। ये सब मामले अभी अदालत में है।


पुलिस मामले को सुलझाने में लगी


नूरजहां का कहना है कि मुकदमे बाजी के बीच खुद पति यानी इंस्पेक्टर ने ही उसे बुलाकर यहां मेंहदौरी में कमरा दिलाया। मगर अब वह फिर कन्नी काटने लगे हैं। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अरुण त्यागी के मुताबिक, अफसरों ने कहा है कि मामला पहले से कोर्ट में है, इसलिए नया केस नहीं लिखना है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर से बात कर मामला सुलझाने की कोशिश की जाएगी।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
चाइनीज आइटम बेचने से भी तौबा कर रहे दुकानदार
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
बिना माक्स, शहर मे बिना नंबर की गाड़ी दौड़ रही है वाइको को पर बैठ निकल तीन लोग, यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती
Image