एबीवीपी के अधिवेशन से लौट रही छात्राओं से मारपीट व छेड़छाड़

, दाे गिरफ्तार





 





 

अलवर / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलवर में आयोजित 3 दिवसीय प्रांत अधिवेशन में भाग लेकर लौट रही कुछ छात्राओं के साथ गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे रेलवे स्टेशन के बाहर मनचले युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। इस बात पर एबीवीपी से जुड़ी छात्राओं व युवकों के बीच मारपीट हा़े गई। मारपीट में दाे युवतियों के खरोंचे अाई अाैर लाेगाें ने एक युवक की पिटाई कर उसके कपड़े फाड़ दिए। अन्य 3-4 युवक माैके से भाग गए। काेतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में दाे युवकाें लोकेश कुमार यादव व सावंत जाटव को गिरफ्तार किया है। बाद में छात्राओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दी। भरतपुर निवासी छात्राओं का कहना था कि करीब 13-14 छात्राएं अधिवेशन में भाग लेकर ट्रेन की जानकारी करने रेलवे स्टेशन पहुंची थी। 



इस दाैरान 4-5 छात्राएं विंडाे पर ट्रेन की पूछताछ करने चली गई जबकि बाकी छात्राएं स्टेशन के बाहर बैठ गई। इस दाैरान 4-5 लड़के उनके पास अाए अाैर भद्दे कमेंट्स करने के साथ छेड़छाड़ करने लगे। छात्राअाें ने विराेध किया ताे वे युवक उनसे उलझ गए अाैर मारपीट कर दी। छात्राओं ने बताया कि एक युवक उनके पीछे लाठी लेकर भागा। मारपीट के दाैरान दाे छात्राओं काे खरोंचे अाई। लड़कियाें से मारपीट हाेती देखकर वहां लाेग एकत्र हा़े गए अाैर दाे युवकाें लाेकेश कुमार यादव व सावंत जाटव काे पकड़ लिया। छात्राओं व लाेगाें ने लाेकेश यादव से मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए।



थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया अाराेपी युवक लाेकेश कुमार व सावंत निवासी भुराड़ी-घाटला थाना सदर काे शांतिभंग के अाराेप में गिरफ्तार किया है। उन्हाेंने बताया कि पीड़ित छात्राओं ने मारपीट व छेड़छाड़ की शिकायत दी थी। उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महिला थाने भेज दिया। उधर, महिला थानाधिकारी चौथमल का कहना था कि इस संबंध में उन्हें काेई शिकायत नहीं मिली है।