ड्रग पैडलर्स ने की गुंडागर्दी

, तेजधार हथियारों से वाहनों में की तोड़फोड़; घटना सीसीटीवी में कैद





विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी एवं समाजसेविका नवजोत कौर से मिलने पहुंचे मोहकमपुरा के लोग।





अमृतसर के मोहकमपुरा बुधवार देर रात की युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी, लोगों का आरोप-पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई


 

अमृतसर /  अमृतसर में हथियारबंद युवकों द्वारा दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। इलाके के लोगों के मुताबिक ये बदमाश नशा बेचने वाले बताए जा रहे हैं। लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तेजधार हथियारों से लैश कुछ युवकों ने बीते दिन इलाके में कई मोटरसाइकलों व अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की। जमकर दहशत मचाई। बुधवार देर रात की बताई जा रही यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही। इसके बाद परेशान लोग समाजसेविका एवं विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर से मिले और कार्रवाई के लिए हस्तक्षेप की मांग की।


मामला अमृतसर के मोहकमपुरा का है। यहां बुधवार देर रात कुछ युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी की। हाथों में तेजधार हथियार लिए इन बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की, जिस दौरान कई मोटरसाइकलों को तोड़ दिया। इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दी गई है। इंसाफ नहीं मिलता देख आखिरकार इलाके के लोग नवजोत कौर सिद्धू से मिले। घटना के चश्मदीद सूरज और अन्य लोगों का कहना है कि आए दिन ये युवक इलाके में गुंडागर्दी करते हैं। बुधवार देर रात भी हाथों में तेजधार हथियार लिए सरेआम गुंडागर्दी की


लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जबकिइसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं। उधर इस बारे में मामले के जांच अधिकारी मुख्तियार सिंह की मानें तो वह कई बार छापेमारी कर चुके है, लेकिन घर में कोई नहीं मिला। यही कारण है कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जल्द ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।