डॉ महेंद्र चुऊदा के सामने डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार की उड़ाई खिल्ली

डॉ महेंद्र चुऊदा के सामने डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार की उड़ाई खिल्ली

दतिया/ तत्कालीन भाजपा सरकार में दिग्गज व पूर्व जनसम्पर्क मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने विधानससभा क्षेत्र दतिया में पॉलीथिन मुक्त दतिया कार्यक्रम में शामिल होते हुये कांग्रेस सरकार की खूब खिल्ली उड़ाई ओर डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा कांग्रेस खिल्ली उड़ाए जाने पर भाजपा नेताओ व कार्यकर्ताओं ने खूब ठहाके लगाये। पूर्व मंत्री डॉ मिश्रा ने कांग्रेस सरकार की खिल्ली कांग्रेस नेता डॉ महेंद्र चुऊदा के सामने उड़ाते हुए कांग्रेस पर तंजो के बाढ़ चलाये है। डा मिश्रा ने कांग्रेस खिल्ली कांग्रेस नेता महेंद्र चुऊदा के कार्यक्रम में शामिल होने पर सत्तापक्ष कांग्रेस सरकार में सुनवाई नही होने पर विपक्ष से फरियाद करने पर उड़ाई है। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया का कल्चर देखिए कि सत्तापक्ष नेताओ की बात सरकार ही नही सुन रही है और कांग्रेस के लोग विपक्ष के नेता से फरियाद कर रहे है। अब इनकी बात इनकी ही सरकार और प्रशासन नही सुन रहा है तो हमारी भाजपा सरकार तो ओर नही सुनेगी।यह बात डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार के दिन  सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मैं आयोजित पॉलिथीन मुक्त दतिया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुये कही।  अतिथियों द्वारा सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को थैले वितरण किए गए। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बुधौलिया, समाजसेवी डॉ राजू त्यागी जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे।पूर्व विधायक आसाराम अहिरवार, समाजसेवी बलदेव राज बल्लू, नगरपालिका उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल भूरे चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सूत्रकार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीश यादव, डॉ चऊदा, मुकेश यादव, जनपद सदस्य लला रजक, नवीन टिलवानी, नवनीत गोस्वामी एवं विद्यालय के शिक्षक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज 


संपादक लाइव न्यूज चैनल 


ब्यौरों चीफ झांसी टाईम न्यूज चैनल से अनवर खान दतिया मोबाइल न- 9584695541, 8349367182