डायल-100 पुलिस स्टाफ ने माँ से मिलवाया 

भोपाल  में स्कूल से छूटने पर घर की राह भटके दो मासूम , डायल-100 पुलिस स्टाफ ने माँ से मिलवाया


 भोपाल /  स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल थाना गुनगा क्षेत्र में हिनौती सड़क गाँव के पास दो बच्चे मिले है , जो अपने घर का रास्ता भटक गए है , स्कूल की ड्रेस पहने है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना गुनगा एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल को सूचित करते हुये डायल 100 एफ़आरवी को भेजा गया। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को अपने संरक्षण मे लिया तथा उसके परिजनों की तलाश शुरू की । प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्ती गौर उम्र 08 वर्ष , हर्षित गौर उम्र 07 साल निवासी हर्रा खेड़ा गाँव  सेंट्रल पब्लिक स्कूल मे पढ़ते थे रास्ता भटक कर हिनौती सड़क गाँव पहुँच गए थे । जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक मानवेन्द्र सिंह पायलट चंद्रभान द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर परिजनों की तलाश शुरू की तथा उनके  घर ले जाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ की तत्परता तथा प्रयास के कारण दोनों मासूम सुरक्षित अपने परिजनों के पास पहुँच पाये ।