अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार करेगी जड़ी-बूटियों की फसल की मार्केटिंग

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार करेगी जड़ी-बूटियों की फसल की मार्केटिंग



भोपाल / किसानों की आय वृद्धि के लिए अब कमलनाथ सरकार जड़ी बूटियों की फसल को प्रोत्साहित करने जा रही है। इस फसल का सही दाम दिलाने के लिए सरकार न केवल उन्हें बड़ी मंडी उपलब्घ कराएगी, बल्कि अच्छे दाम दिलाने के लिए ग्लोबल मार्केटिंग भी करेगी। इसका जिम्मा आयुष और उद्यानिकी विभाग के पास संयुक्त रुप से रहेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे चुके हैं। इसके लिए नीमच में मंडी बनाने का प्रस्ताव है। यहां फसलों को खरीदी से लेकर उसकी गुण्वत्ता का परीक्षण किया जाएगा। यही नहीं यहां पर स्टोरेज के साथ ही प्रोसेसिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए एक अलग यूनिट होगी।
मंडी दवा उत्पादकों से सीधे रहगी संपर्क में
यहां आने वाले उत्पादों के साथ ही इसकी ग्रेडिंग भी होगी। सरकारी लैब की से जांच होने की वजह से उत्पाद के क्वालिटी पर संदेह भी नहीं होगा। इससे औषधि बनाने वाली कंपनियां बिना खटके यहां से सामग्री ले सकेंगी। यह मंडी दवा उत्पाद कंपनियों से सीधे तौर पर जुड़ी रहेंगी। कंपनियों को भी एक ही स्थान पर विभिन्न जड़ी बूटियां मिल जाने से लाभ होगा। देश-विदेश में यहां के उत्पाद पहुंचने के कारण किसानों को भी अच्छे दाम मिलेंगे।
खेती के लिए क्षेत्रीय स्तर पर सर्वे
उद्यानिकी विभाग सर्वे करके देखेगा कि किस क्षेत्र में किस औषधीय फसल की खेती की जा सकती है। मिट्टी परीक्षण के साथ विभाग अपने स्तर पर भी परीक्षण करेगा। किसानों को खेती के तरीके सिखाए जाएंगे। साथ ही किसानों को औषधीय पौधों की पहचान के लिए जागरुकता शिविर भी लगाए जाएंगे।