आग में झुलसकर दो मासूमों की मौत










 





 







समरथ अपार्टमेंट में शार्ट सर्किट से लगी आग


बच्चों को बंद कर बाहर गए थे माता-पिता


इलेक्ट्रिक रूम में रहता था नेपाली परिवार


 

राजकोट /  शहर के 150 फीट रिंग रोड पर स्थित समरथ कॉम्पलेक्स के पार्किंग एरिये में सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में शुक्रवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान कमरे में सो रहे सिक्योरिटी गार्ड की दो बच्चे आग से झुलसकर मारे गए।



चाैकीदार के रूप में काम करता था नेपाली परिवार
सागर चनठाकोर और उसकी पत्नी चांदनी शुक्रवार की दोपहर किसी काम से बाहर गए। तब उनके दो बच्चे बेटी सृष्टि (साढ़े पांच साल) और बेटा लक्ष्मण (ढाई साल) कमरे में सो रहे थे। उनके कमरे के सामने वाहन पार्क होते थे, इसलिए माता-पिता निश्चिंत थे। दोपहर दो बजे के आसपास कमरे के इलेक्ट्रिक बोर्ड में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। जब आग की लपटें कमरे के बाहर दिखने लगी, तो काॅम्पलेक्स में रहने वाले लोगों का ध्यान उस ओर गया। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे तक पानी की बौछारें मारकर आग पर काबू पाया।


कमरे के अंदर झुलसे हुए थे मासूम


बाद में जब दमकलकर्मी कमरे के अंदर पहुंचे, तो दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलसे हुए मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।



शोक-संतप्त नेपाली परिवार
दोनों मासूमों की मौत से नेपाली परिवार शोक में डूब गया है। एक जनवरी को पूरा परिवार नेपाल जाने वाला था। इस बीच यह दुर्घटना हो गई।