28 दिसंबर तक लखनऊ में बंद रहेंगे विद्यालय

, चार जिलों में 48 घंटे के लिए ठप रहेगी इंटरनेट सेवा





 





नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आशंका के तहत इंटरनेट को बंद रखने का लिया गया निर्णय


 

लखनऊ / समूचे उत्तर भारत में ठंड व शीतलहरी का कहर जारी है। ठंड की वजह से लखनऊ में प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, पूर्व से निर्धारित बोर्ड की प्रायोगिक व प्री बोर्ड परीक्षाएं विद्यालयों द्वारा कराई जाएंगी। वहीं, शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों की आशंका से उत्तर प्रदेश के चार शहरों में इंटरनेट 48 घंटे के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है।  


सहारनपुर में अनिश्चितकाल के लिए स्कूल बंद
सहारनपुर में जिला प्रशासन ने शीतलहरी को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी स्कूल अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया है। स्कूल कब खुलेंगे, इसको लेकर कोई सूचना नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि, सोमवार को स्कूल खुलेंगे, लेकिन अभी इस बाबत कोई आदेश नहीं आया है। गाजियाबाद में सभी 12वीं तक के स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे। यानी अब स्कूल सोमवार को खुलेंगे। 


यहां नए साल पर खुलेंगे स्कूल
भदोही में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। स्कूल एक जनवरी को खुलेंगे। मिर्जापुर में चार जनवरी को स्कूल खुलेंगे। बदायूं में कक्षा एक से कक्षा आठ के स्कूल एक जनवरी तक बंद किए गए हैं। यहां स्कूल दो जनवरी को खुलेंगे। कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों का समय सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक किया गया है।   इसी तरह बागपत, जौनपुर, संभल, अमरोहा, महाराजगंज, कानपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़ में सभी स्कूल 28 दिसंबर तक बंद हैं। 


इन चार जिलों में इंटरनेट बंद
शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट प्रसारित होने की आशंका के तहत उत्तर प्रदेश के चार जिलों में इंटरनेट 48 घंटे के लिए रोक दी गई हैं। बुलंदशहर में 28 दिसंबर की शाम पांच बजे से 28 की सुबह पांच बजे तक इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी। वहीं, आगरा, सहारनपुर, बिजनौर में भी सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन हो सकता है। इसको देखते हुए एहतिहातन पुलिस ने मोबाइल इंटरनेट और ब्राडबैंड सेवाओं को बंद कर दिया है। 



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन