, चार जिलों में 48 घंटे के लिए ठप रहेगी इंटरनेट सेवा
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आशंका के तहत इंटरनेट को बंद रखने का लिया गया निर्णय
लखनऊ / समूचे उत्तर भारत में ठंड व शीतलहरी का कहर जारी है। ठंड की वजह से लखनऊ में प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, पूर्व से निर्धारित बोर्ड की प्रायोगिक व प्री बोर्ड परीक्षाएं विद्यालयों द्वारा कराई जाएंगी। वहीं, शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों की आशंका से उत्तर प्रदेश के चार शहरों में इंटरनेट 48 घंटे के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है।
सहारनपुर में अनिश्चितकाल के लिए स्कूल बंद
सहारनपुर में जिला प्रशासन ने शीतलहरी को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी स्कूल अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया है। स्कूल कब खुलेंगे, इसको लेकर कोई सूचना नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि, सोमवार को स्कूल खुलेंगे, लेकिन अभी इस बाबत कोई आदेश नहीं आया है। गाजियाबाद में सभी 12वीं तक के स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे। यानी अब स्कूल सोमवार को खुलेंगे।
यहां नए साल पर खुलेंगे स्कूल
भदोही में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। स्कूल एक जनवरी को खुलेंगे। मिर्जापुर में चार जनवरी को स्कूल खुलेंगे। बदायूं में कक्षा एक से कक्षा आठ के स्कूल एक जनवरी तक बंद किए गए हैं। यहां स्कूल दो जनवरी को खुलेंगे। कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों का समय सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक किया गया है। इसी तरह बागपत, जौनपुर, संभल, अमरोहा, महाराजगंज, कानपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़ में सभी स्कूल 28 दिसंबर तक बंद हैं।
इन चार जिलों में इंटरनेट बंद
शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट प्रसारित होने की आशंका के तहत उत्तर प्रदेश के चार जिलों में इंटरनेट 48 घंटे के लिए रोक दी गई हैं। बुलंदशहर में 28 दिसंबर की शाम पांच बजे से 28 की सुबह पांच बजे तक इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी। वहीं, आगरा, सहारनपुर, बिजनौर में भी सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन हो सकता है। इसको देखते हुए एहतिहातन पुलिस ने मोबाइल इंटरनेट और ब्राडबैंड सेवाओं को बंद कर दिया है।